गया: इनरव्हील क्लब ऑफ गया की ओर से बुधवार को रोटरी क्लब में एक कार्यक्रम हुआ. इसमें क्लब द्वारा चलाये जा रहे सहेली सेंटर की महिलाओं व बालिकाओं के बीच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू सिन्हा ने कैंसर की पहचान व बचाव पर के बारे में बताया. उन्होंने इसके प्रारंभिक लक्षण, परीक्षण, इलाज की प्रक्रिया व उपचार की जानकारी दी.
इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित महिलाओं ने इस बीमारी के बाद के अनुभव बताये. उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच व दृढ़ निश्चय हो तो यह जानलेवा बीमारी भी कुछ नहीं कर सकती. कार्यक्रम में नेत्रहीन विद्यालय, चाकंद के संचालक को वहां के बच्चों के लिए मच्छरदानी भी दी गयी. क्लब की ओर से सहेली सेंटर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन भी दी गयी.
साथ ही प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग के इस्तेमाल के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर क्लब के चपरासी राकेश कुमार को उपहार भी दिया गया. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा वंदना प्रसाद, उपाध्यक्ष उषा राज, सचिव मीनाक्षी भदानी व क्लब एडिटर सीमा भदानी आदि मौजूद थे.