गया: रात में गया जंकशन पर ट्रेनों से उतरनेवाले लोगों की सुरक्षा पर पुलिस गंभीर है. अब उन्हें पुलिस सुरक्षा में बस से घरों तक पहुंचाया जायेगा. ये बातें एसएसपी गणोश कुमार ने कहीं. वह स्वर्ण व्यवसायी व बुलियन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे. दोनों संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने बुलियन एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य अमित कुमार पर दूसरी बार हुए जानलेवा हमले व लूटपाट को लेकर एसएसपी से मुलाकात की. इसमें बुलियन एसोसिएशन व गया नगर स्वर्णकार कारीगर संघ के लोग शामिल थे.
मदन प्रसाद वर्मा, संजय कुमार वर्मा, अनूप कुमार, उमा शंकर प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, इंद्र कुमार वर्णवाल, देवेंद्र कुमार वर्णवाल, स्वर्णकार कारीगर संघ के राजू सोनी व अनिल चोपड़ा सहित अन्य लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातें रखीं.
व्यवसायियों ने उन्हें बताया कि वर्षो से सर्राफा बाजार में दिन में एक सेक्शन हथियारों से लैस पुलिस के जवान तैनात थे. लेकिन, कुछ माह पहले उन्हें हटा लिया गया. तत्कालीन एसएसपी विनय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसी का नतीजा यह घटना है. सर्राफा बाजार में सुबह से रात नौ बजे तक दो सेक्शन हथियारों से लैस पुलिस की तैनाती व रात 12 बजे से अगली सुबह पांच बजे तक बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड आदि व्यावसायिक इलाकों में सघन पैट्रोलिंग कराने की मांग की.
व्यवसायियों ने उन्हें बताया कि रात में लूटपाट, छिनतई के बाद पीड़ित के साथ पैट्रोलिंग पुलिस का रवैया बेहद खराब रहता है. कोतवाली थाने में शिकायत करने की बात कह कर टाल दिया जाता है. उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा देने के प्रति आश्वस्त किया. एसएसपी ने बताया कि पैट्रोलिंग पुलिस के नियमों में बदलाव हो रहा है. रात में गया जंकशन से ट्रेन से उतरनेवाले यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए एबस की व्यवस्था करने की योजना बन रही है. पुलिस सुरक्षा में बस से लोगों को रात में घर पहुंचाया जायेगा. सर्राफा बाजार में दो जून से फोर्स की तैनाती कर दी जायेगी.