गया: शहर में सर्राफा बाजार बंद होने के कारण शादियों के सीजन में जिले के सुदूरवर्ती गांवों से जेवरात की खरीद-बिक्री करने आये लोगों को गुरुवार को निराशा हाथ लगी.
लोग मायूस होकर घर लौट गये. नक्सलग्रस्त मोहनपुर थाने के पवरा गांव से आये सुरेश सिंह ने बताया कि दो जून को उनके यहां बरात आने वाली है. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है, लेकिन दुल्हन के लिए आभूषणों की खरीदारी नहीं हुई है. जेवर की खरीदारी करने आया, लेकिन सर्राफा बाजार बंद है. ठेकेदार मुन्ना सिंह बताते हैं कि शुक्रवार को उनके भतीजे की बरात नवीनगर जानी है.
बंद के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. वजीरगंज से आये विपिन कुमार व रंजीत कुमार, मानपुर के सुजीत कुमार, जीबीएम कॉलेज में कार्यरत प्रभा देवी, बोधगया के चंदन कुमार, मगध कॉलोनी के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह आदि भी सर्राफा बाजार बंद रहने से मायूस होकर लौटे.