23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट से उत्साहित दिखे सभी

गया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसइ) 10वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को ऑनलाइन हो गया. ऑनलाइन होते ही इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. छात्र-छात्रा, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन व मीडियाकर्मी सभी रिजल्ट की पड़ताल में जुट गये. इस कारण शहर के सभी साइबर कैफे दिन भर व्यस्त रहे. उत्साहित छात्र शाम चार बजे […]

गया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसइ) 10वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को ऑनलाइन हो गया. ऑनलाइन होते ही इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. छात्र-छात्रा, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन व मीडियाकर्मी सभी रिजल्ट की पड़ताल में जुट गये. इस कारण शहर के सभी साइबर कैफे दिन भर व्यस्त रहे. उत्साहित छात्र शाम चार बजे के बाद रेस्टोरेंट व होटलों में जश्न मनाते दिखे. सड़कों पर भी जश्न का माहौल दिखा. शहर में केंद्रीय विद्यालयों समेत करीब दो दर्जन सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त विद्यालय है. प्राय: सभी स्कूल प्रबंधन ने रिजल्ट पर संतोष जताया है.

केंद्रीय विद्यालय संख्या-एक के 112 विद्यार्थियों में से आठ ने सीजीपीए-10 लाया है. इनमें अभिषेक कुमार, आवगत निर्णय, नैन राज, निखिल कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, कीर्ति सिंह व विकास के नाम शामिल हैं. इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो के 119 परीक्षार्थियों में से सात ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. इनमें प्रकृति कुमारी, अमित कुमार, राहुल, ऋषि वर्मा, शुभंग शेखर, पवनेश कुमार व मेघाश्री साव शामिल हैं.

डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के 242 में 37 विद्यार्थियों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. हालांकि, इसके 98 छात्रों को ए ग्रेड मिला है. इसी प्रकार डीएवी रोटरी कैंपस के 306 परीक्षार्थियों में 31 ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. इन दोनों स्कूल को ओवर ऑल ए-2 ग्रेड मिला है.

जबकि डीएवी मानपुर के 70 छात्रों में से मात्र तीन को सीजीपीए-10 मिला है. इस स्कूल को ओवरऑल बी-1 ग्रेड मिला है. ज्ञान भारती रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स के 267 परीक्षार्थियों में 42 ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. इनमें रूपेश अग्रवाल, आशुतोष कुमार, अमीषा कुमारी, अनन्या राय, अभिजीत कुमार, निशांत कुमार, महवीश परवीन, संजीत कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार व चारुल सिंह मुख्य हैं.

इसी प्रकार ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया से सीजीपीए-10 प्राप्त करनेवालों में अमित कुमार आनंद, अभिषेक कुमार(7120660), जैकी श्रीवास्तव, शशांक शेखर, राहुल कुमार, शिखा सिंह, लक्ष्मीकांत, अमित गौरव, सुमित गौरव, अभिषेक कुमार(7120765), सुषमा कुमारी, संजीव चौधरी, ज्योति सिंह, सागर शुभम व शुभम शेखर के नाम शामिल हैं. एलीगेंट पब्लिक स्कूल के 96 विद्यार्थियों में 11 ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है.

इनमें अंकिता राज, आशुतोष कुमार सिन्हा, अजकिया जावेद, मो कशिफ बदर, मो शफिउल्लाह, मुसरत परवीन, नंदनी कुमारी, निलेश कुमार, पृथ्वी शेखर, शिकेब अली व जैनब अफरीन शामिल हैं. इसी प्रकार सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 15 ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. इनमें शिरिन सुमया, किशन कुमार पांडेय, सौरभ कुमार, प्रियांशु, रवि रंजन, दिव्या रानी, राहुल कुमार, शशि कुमार प्रभाकर, अमन कुमार, सागर कुमार, अंकित आनंद, अनुज्ञा अग्रवाल, अमन कुमार, रॉबिंश कुमार सिंह, अमन कुमार, शालिनी, सोनी गुप्ता, सूरज राज, प्रभाकर राज, पुष्पलता, शुभम कुमार वर्मा, दीपांशु सिन्हा, आयुष जैन, अंशु कुमार, शिवांगी सिन्हा, आशुतोष रंजन, अंशु कुमार, सुशील कुमार व शरद सुमन शामिल हैं.

मानव भारती पब्लिक स्कूल के 210 में सीजीपीए-10 प्राप्त करनेवाले 12 छात्र-छात्रओं में इला कुमारी, वैभव कुमार सिंह, मधु अग्रवाल, प्रनीता बोध सिन्हा, शशांक शेखर, अविनाश राज, निखिल राज, शिवम कुमार सिन्हा, सुमित कुमार, अभिनव शेखर, तेजस्वी सिंह व चंदन कुमार गुप्ता शामिल हैं.

तक्षशिला स्कूल से नवनीत भारद्वाज, नितिन आरव व अमित वैभव ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. परम ज्ञान निकेतन के 45 छात्र-छात्राओं में मात्र दो छात्र मधुकर भारती व गौरव कुमार ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया. शताब्दी पब्लिक स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है. मॉडर्न एकेडमी के 280 में से शुभांजलि, मोनिका मित्तल, स्वीटी कुमारी, शशि रंजन, संदीप कुमार, श्रीनिवास व सिद्धू कुमार ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुरुआ के एकमात्र छात्र अभिषेक कुमार ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें