गया: योग गुरुबाबा रामदेव द्वारा दलितों पर दिये गये विवादास्पद बयान को लेकर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के बार एसोसिएशन के परिसर में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई.
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने की. अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि योग गुरु बाबा रामदेव के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न व अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दाखिल किया जाये.
सभी अधिवक्ताओं ने बाबा रामदेव के बयान की निंदा की. बैठक में अधिवक्ता साधु दास, शौकीन राम, अवधेश रविदास, अमर दास, संजय कुमार, मनोज बिहारी, नागेंद्र भूषण, अशोक चौधरी, शिव वचन, राम विलास कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.