गया: नगर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रामाशीष राम ने मंगलवार को प्रखंड के अधिकारियों, मुखियाओं, पंचायत सचिवों व विकास मित्रों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि पिछले बैठक में जिन योजनाओं की समीक्षा की गयी थी, उन पर काम शुरू कराया जाये.
बैठक में बीडीओ के समक्ष आये आवेदनों को सबसे पहले निबटारा करने को निर्देश दिया गया. बीडीओ ने इंदिरा आवास की सूची पर भी नजर डाला. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास की दूसरी किस्त जल्द ही लाभार्थियों के बीच वितरित किया जायेगा.
काम में तेजी लाने का निर्देश: बैठक में सीओ धीरज कुमार ने आरटीपीएस कर्मियों को निर्देश दिया कि आवेदनों का जल्द से जल्द निबटारा करें. सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को आदेश दिया कि लगान वसूली में तेजी लायें. बैठक में आरटीपीएस कर्मियों ने सीओ के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. कर्मियों ने कहा कि दस माह से यूपीएस खराब है, जो अब तक नहीं बना. एक माह तक कार्यालय की बिजली कटी रही. बिजली तो बहाल हो गयी, लेकिन अनियमित आपूर्ति से काफी परेशानी होती हैं. इधर, अधिकारी निर्देश देते हैं कि काम में तेजी लाओ और हमलोगों की परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है.