बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने संबंधन समिति की बैठक के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कॉलेजों के संबंधन के मामले में राज्य सरकार व राजभवन के निर्देशों का पालन किया जाये. मंगलवार को कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अध्यक्षता में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वैसे सभी कॉलेज जिनका पहले से संबंधन था व संबंधन विस्तार लंबित था उन्हें तीन सत्रों के लिए संबंधन का विस्तार दिया जाये. ज्ञात हो कि फाइलों के लंबित रहने के कारण छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी कठिनाई हो रही थी.
इसीलिए वीसी ने संबंधन के लिए कड़ा रुख अख्तियार करते हुए संबंधन के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले कॉलेजों को ही संबंधन देने की बात कही, जिसका समर्थन सभी संकायाध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया. बैठक में मौजूद सदस्यों ने कुलपति को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षो में यह पहली बैठक है, जिसमें वैसे कॉलेजों का संबंधन विस्तार दिया गया है, जिन्होंने एमयू के जांच दल द्वारा निर्धारित सभी शर्तो का अनुपालन किया है.
साथ ही, बीएड के वैसे कॉलेजों को संबंधन देने की बात कही गयी, जिन्हें एन सीटीइ ने निर्धारित योग्यता के आधार पर संबंधन देने की बात कही है. इसके अलावा बैठक में उच्च शिक्षा के विशेष सचिव सह निदेशक से प्राप्त पत्रों पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि गत तीन वर्षो में दिये गये संबंधन की समीक्षा करते हुए जांच प्रतिवेदन राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा.
वीसी ने अधिकारियों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि संबंधन समिति की यह बैठक 24 अप्रैल को होनी थी पर, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो सुनील प्रसाद के निधन के कारण बैठक नहीं हो सकी थी. बैठक में सभी संकायाध्यक्ष एवं कॉलेज निरीक्षक डॉ जयराम प्रसाद, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा आदि मौजूद थे. पीआरओ डॉ एमएस इस्लाम ने बताया कि वोकेशनल कोर्स का संबंधन विस्तार राजभवन द्वारा जारी नियमों के आलोक में अर्हता के अनुरूप ही होगा. उन्होंने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुधवार को होगी.