21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों से बंद है विद्यालय!

टिकारी: विद्यालय बंद रहने और मध्याह्न् भोजन नहीं बनने की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार ने संडा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिमापुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय बंद मिला. बीडीओ की गाड़ी देख स्कूल के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि 15 दिनों से […]

टिकारी: विद्यालय बंद रहने और मध्याह्न् भोजन नहीं बनने की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार ने संडा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिमापुर का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान विद्यालय बंद मिला. बीडीओ की गाड़ी देख स्कूल के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि 15 दिनों से विद्यालय नहीं खुला है. इस सत्यता जांचने के लिए टोला सेवक कौशल्या देवी को बुलाया गया और विद्यालय के कार्यालय को खुलवाया गया. इसके बाद बीडीओ ने शिक्षकों व छात्र-छात्रओं की उपस्थिति पंजी (रजिस्टर) देखी, तो पाया कि 15 अप्रैल से रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी. रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करते हुए बीडीओ उपस्थिति पंजी अपने साथ लेते गये.

गांववालों का आरोप
बीडीओ को दिये आवेदन में महिमापुर के ग्रामीणों का कहना है कि मध्य विद्यालय में दो शिक्षिकाएं थीं. एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दूसरी शिक्षिका उषा कुमारी विद्यालय प्रभारी के पद कर कार्य कर रहे हैं, जो 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रही हैं. इसके कारण विद्यालय व मध्याह्न् भोजन बंद हैं. आवेदन पर गौतम कुमार, राम किशोर कुमार, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, कृष्ण कांत शर्मा, सपना कुमारी, रिंकू देवी, श्याम सुंदर पंडित, नागेंद्र कुमार, धनश्याम, वसंत सिंह, मालती देवी व टूनी देवी आदि लोगों के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान हैं. संडा पंचायत की मुखिया जयमणि देवी ने आवेदन पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. बीडीओ द्वारा निरीक्षण की जानकारी मिलते ही बीइओ रवींद्र ठाकुर भी विद्यालय पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. फोन पर बीइओ ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा.

क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ मिथलेश कुमार ने कहा कि बीइओ रवींद्र ठाकुर व विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन के अधूरे कार्यो व गंदगी को देख कर वह औचक रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें