लखनऊ. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह यूपी के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. सिंह मूलत: बिहार के गया के रहनेवाले हैं. गृह सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि 1983 बैच के आइपीएस ओमप्रकाश सिंह नये डीजीपी बनेंगे.
वह वर्तमान में सुलखान सिंह का स्थान लेंगे, जो रविवार को रिटायर्ड हो गये. सिंह की छवि तेज तर्रार और साफ-सुथरी छवि की मानी जाती है. वह सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे, तब तक अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार प्रदेश पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.
सेंट जेवियर्स कॉलेज, नेशनल डिफेंस कॉलेज और दिल्ली विवि से शिक्षित ओमप्रकाश सिंह डिजास्टर मैनेजमेंट में एमबीए के साथ एम फिल भी किये हैं. सिंह यूपी व केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. वर्ष 1992-93 में लखीमपुर खीरी के एसपी रहते हुए आतंकी गतिविधियों पर सख्ती से लगाम कसी थी. लखनऊ के एसएसपी रहते हुए उन्होंने धार्मिक जुलूसों को लेकर अर्से पुराने शिया-सुन्नी विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी थी. आपदा राहत बल के महानिदेशक के तौर पर जम्मू-कश्मीर में बाढ़, नेपाल में भूकंप, हुदहुद तूफान और चेन्नई में आयी बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर चुके हैं.