22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत 24 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सात गिरफ्तार

बुधवार को दो गुटों में हुई थी झड़प व रोड़ेबाजी मानपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भदेजा गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी के मामले में भदेजा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हामिद को मुख्य आरोपित बनाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें अलावा 24 अन्य के खिलाफ नामजद व […]

बुधवार को दो गुटों में हुई थी झड़प व रोड़ेबाजी
मानपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भदेजा गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी के मामले में भदेजा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हामिद को मुख्य आरोपित बनाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें अलावा 24 अन्य के खिलाफ नामजद व 100 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवकों में एक पक्ष से मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद समीर, मोहम्मद अकबर व दूसरे पक्ष से पप्पू कुमार, करण मालाकार व जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. भदेजा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हामिद को आरोपित बनाते हुए संतोष पासवान, अरविंद साव, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद तहसीन, राजा मियां, विक्की मियां, मोहम्मद मुश्ताक आदि के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
गांव में मजिस्ट्रेट समेत पुलिस जवान तैनात
सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद भदेजा गांव में गुरुवार को शांति दिखी. गांव में मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया व पुलिस के जवान चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों के पास गश्त करते दिखे. भदेजा के लोग आम दिनों की तरह खेतों में गये व अपने कामकाज में लगे रहे. दुकानें भी खुली व बच्चे स्कूल जाते दिखे. पिछले माह भी भदेजा में बवाल हुआ था. उस दौरान आॅकेस्ट्रा को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें भदेजा के सरपंच आनंदी चौधरी जेल जा चुके हैं. उस समय पुलिस ने लगभग एक सप्ताह तक कैंप किया था व तनाव को कम करने के लिए 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था.
डीएसपी के नेतृत्व में थाने में हुई बैठक
भदेजा बवाल को शांत करने के लिए मुफस्सिल थाना परिसर में गुरुवार को दोनों पक्षों की कमेटी के 22 सदस्यों के साथ डीएसपी अभिजीत कुमार की देखरेख में बैठक हुई. बैठक में एक पक्ष से मात्र तीन से चार लोग ही पहुंचे. पता चला है कि मुखिया समर्थक बैठक में नहीं आये.
बैठक में रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना के अंजाम देनेवालों की पहचान करने व रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. डीएसपी ने कहा कि कमेटी प्रशासन का सहयोग करेगी, तो निर्दोष लोगों की जान बच सकती है. उन्होंने कहा कि भदेजा गांव के शरारती युवकों की पहचान कर सूचना गोपनीय ढंग से पुलिस को दें. गांव में शांति बहाल करने के लिए समाज के तमाम लोगों को आगे आना होगा. बैठक में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, सीओ जितेंद्र पांडेय, बीडीओ उषा कुमारी, गोरे लाल, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, डॉ अरुण कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
परिवार संग गये शिरडी चोरों ने खंगाल दिया घर
बैंक आॅफ इंडिया के स्टाफ के घर को चोरों ने बनाया निशाना
गया. पिछले 23 दिसंबर को परिवार के संग शिरडी यात्रा पर गये संदीप कुमार के बंद घर को चोरों ने खंगाल दिया व लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिये. संदीप कुमार बैंक ऑफ इंडिया के एपी काॅलोनी शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत हैं.
उनका घर गोलबागीचा ओपी के पास ही है व घर में ताला बंद कर यात्रा पर निकले हुए हैं. संभवत: बुधवार की रात को चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया. मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद कमरे में रहे दो अालमारी भी तोड़ डाले. अालमारी को खंगालने के बाद चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले गये. इस बारे में कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि संदीप कुमार के घर का ताला टूटे होने की सूचना पड़ोसियों ने दी. इसके बाद जांच-पड़ताल की गयी.
अालमारी से चोरी गये सामान का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. संदीप कुमार से संपर्क किया गया है. गुरुवार की रात तक वे गया पहुंच जायेंगे और उसके बाद ही चोरी गये सामान के बारे में बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि संदीप कुमार के घर के बाहर एक बाइक भी थी. वह नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें