गया: जिला पर्षद का वार्षिक बजट चुनाव आचार संहिता में फंस कर रहा गया है. वार्षिक बजट की बैठक नहीं होने से कार्य योजनाओं पर मुहर नहीं लग सका. इस संबंध में जिला पर्षद के प्रधान सहायक व उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि वार्षिक बजट की बैठक नहीं होने से बजट नहीं लाया जा सका.
इस कारण नयी कार्य योजनाओं को मंजूरी नहीं मिल सकी. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी की स्वीकृति से गया नगर निगम व बोधगया नगर पंचायत की वार्षिक बैठक हुई और योजनाओं पर मुहर भी लगी.
लेकिन, सदन के सदस्य विधायक व सांसद भी होते हैं. जनप्रतिनिधियों की चुनाव में व्यस्तता से बैठक कराना संभव नहीं हो सका. अब ऐसी संभावना है कि आचार संहिता के समाप्ति के बाद ही जिला पर्षद की वार्षिक बजट की बैठक हो पायेगी.