19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी नक्सल सलाहकार ने लुटुआ मेें की छानबीन

जिला पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा व एसएसबी के अफसरों के साथ घंटों बिताया समय नक्सल विरोधी रणनीतियों पर देर तक किया मंथन कलस्टर डेवलपमेंट मॉडल बनाने का दिया आदेश गया : देशभर के आइपीएस अफसरों के रोल मॉडल के नाम से विख्यात और केंद्र सरकार के एंटी नक्सल अॉपरेशन में बतौर एडवाइजर काम कर रहे सेवानिवृत्त […]

जिला पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा व एसएसबी के अफसरों के साथ घंटों बिताया समय

नक्सल विरोधी रणनीतियों पर देर तक किया मंथन
कलस्टर डेवलपमेंट मॉडल बनाने का दिया आदेश
गया : देशभर के आइपीएस अफसरों के रोल मॉडल के नाम से विख्यात और केंद्र सरकार के एंटी नक्सल अॉपरेशन में बतौर एडवाइजर काम कर रहे सेवानिवृत्त के विजय कुमार ने शुक्रवार को अति नक्सलग्रस्त इलाका लुटुआ में दिन भर मंथन किया. वहां वह सरकार द्वारा मुहैया करायी गयी जेड प्लस सिक्यूरिटी के साथ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने जिला पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ व एसएसबी के अधिकारियों के साथ घंटों एंटी नक्सल मूवमेंट, रणनीति, इंटेलिजेंस और पुलिस कम्यूनिटिंग पर गहन चर्चा की. साथ ही उन्होंने पुलिस व सीआरपीएफ और कोबरा के अधिकारियों से उनकी खुद की रणनीति की जानकारी ली.
शुक्रवार की सुबह आइपीएस रहे, के विजय कुमार जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों के साथ लुटवा कैंप पहुंचे. वहां उन्होंने पहले तो लुटवा के भौगोलिक जानकारी ली और खुद ही दर्जनों तस्वीर विभिन्न एंगिल से अपने कैमरे में कैद किये. इस काम में उन्होंने करीब दो घंटे का समय लगाया. उनके हाथों में उच्च तकनीक के कैमरे थे. उनके इस काम को देख मौके पर मौजूद पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ के अधिकारी दंग थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने एंटी नक्सल मूवमेंट से जुड़ी रणनीतियों व आदान-प्रदान पर चर्चा की.
किसी स्थान पर कितनी कंपनी रुकी है और कितने की आवश्यकता है? इस बाबत भी उन्होंने जानकारी हासिल की. साथ ही नक्सल ऑपरेशन की प्लानिंग पर चर्चा की. प्लान तैयार किये जाने के दौरान उस प्लान का आधार क्या होता है. इस पर भी उन्होंने चर्चा की. नक्सलियों की रणनीति को समझने, स्टडी के आधार व उनकी रणनीति को ध्वस्त किये जाने के लिए की जाने वाली प्लानिंग पर विस्तार से मंथन किया.
इसके अलावा उन्होंने कम्युनिटी पुलिस के क्रिया-कलाप और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में पुलिस अफसरों से सवाल-जवाब किये. साथ ही फोर्स की समस्याओं की भी जानकारी हासिल की. इस मौके पर सिटी एसपी जे रेड्डी व सीआरपीएफ के डीआइजी, कमांडेंट, कोबरा के कमांडेंट व अन्य अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें