नगर विकास विभाग ने नामंजूर की करोड़ों की विकास योजनाएं
गया : गया शहर के विकास के लिए नगर निगम द्वारा भेजी गयीं 20 में से 19 योजनाओं को नगर विकास विभाग ने नामंजूर कर दिया है. जिस योजना की मंजूरी मिली है, उसमें जवाहर टाउन हॉल का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है.
निगम अधिकारियों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2012-13 में 13 करोड,़ 77 लाख, 24 हजार की कुल 20 योजनाओं को मंजूरी दी गयी थी. विभाग ने सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी थी.
लेकिन, अब विभाग ने एक को छोड़ कर 19 योजनाओं को नामंजूर कर दिया है. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग से सिर्फ जवाहर टाउन हॉल व उसके पूरे परिसर के रिनोवेशन, अपग्रेडेशन, सौंदर्यीकरण व लैंड स्केपिंग के कार्य की मंजूरी मिली है. शेष 19 योजनाओं को रद्द कर दिया गया है.