गया: डेल्हा स्थित बस स्टैंड के पास रहनेवाले कुंदन साव के 26 वर्षीय बेटे भरत कुमार की लाश शुक्रवार की देर रात उनके घर के पास गली से पुलिस ने बरामद किया. उसकी कनपटी में गोली लगी थी.
शव के पास एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है. यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस मामले को लेकर डेल्हा थाने की पुलिस उलझ गयी है.
इसे सुलझाने में पुलिस पदाधिकारी जुट गये हैं. डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को दे दिया गया है. भरत के पिता ने अपने बेटे की मौत को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. उनकी शिकायत के अनुसार भी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि भरत की हत्या हुई है.
उनके पिता ने बताया है कि सात मई को भरत की शादी होनेवाली थी. लेकिन, वह शादी करना नहीं चाह रहा था. इन्हीं मामलों को लेकर शुक्रवार की देर शाम भरत व उसकी मां के बीच विवाद भी हुआ था. इसी दौरान भरत ने अपने होनेवाले ससुर से भी बातचीत की. काफी देर तक विवाद करने के बाद भरत यह कहते हुए घर से निकला था कि चलो अब सारा झंझट ही खत्म कर देते हैं. इसके बाद भरत का शव उसके घर के बाहर गली से बरामद हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही सारा मामला स्पष्ट हो जायेगा.