28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता मिशन की गति धीमी, शेरघाटी में नहीं बन सका सार्वजनिक शौचालय

हकीकत. कोशिशों के बावजूद लोग खुले में शौच को मजबूर शेरघाटी : सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर–घर शौचालय बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शेरघाटी नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोग आज भी खुले में शौच जाने […]

हकीकत. कोशिशों के बावजूद लोग खुले में शौच को मजबूर

शेरघाटी : सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर–घर शौचालय बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शेरघाटी नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोग आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. करीब 50 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं है. लोग नदी या सड़क के किनारे के हिस्से को शौच के लिए प्रयोग करने को विवश हैं. इस ओर स्थानीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
कब सुधरेगी स्थिति : नगर क्षेत्र के स्वच्छता अभियान के आंकड़ों पर नजर डालें, तो आज भी आधी से ज्यादा आबादी खुले में शौच जाती है. जबकि नगर पंचायत का दावा है कि हाल के दो वर्षों में 920 घरों में शौचालय का निर्माण हुआ. बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. जबकि शौचालय के करीब दो सौ लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि भी अब तक नहीं दी गयी है. अध्यक्ष प्रतिनिधि विनय प्रसाद ने बताया कि शौचालय को लेकर इसी महीने कैंप लगाया गया था, जिसमें 1273 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 832 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं तथा लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी है.
लोगों को हो रही परेशानी : अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण शेरघाटी आनेवाले लोगों को सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होती है. शौचालय नहीं रहने के कारण जरूरी कार्य से कार्यालय या बाजार आनेवाली महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. उल्लेखनीय हो कि यहां सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है. इसके कारण सोमवार और शुक्रवार को यहां चहलकदमी ज्यादा रहती है.
यहां जरूरी है सार्वजनिक शौचालय : शहर का मुख्य हाट गोलाबाजार, नईबाजार, जेपी चौक, राज सिनेमा मोड़ मिल्कीबाग, कठार, इंदिरानगर, चट्टी रोड, मौलाना दरगाह आदी स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय की जरूरत है. हालांकि नगर पंचायत के पिछले बोर्ड की बैठक में शहर में पांच स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव लिया गया था. लेकिन, अब तक उस पर अमल नहीं हो सका.
क्या कहते हैं कार्यपालक अधिकारी
इस संबंध में कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार लाल दास ने बताया कि वार्ड नौ, 10 और 11 को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. बाकी के सभी वार्डों को ओडीएफ करने का कार्य चल रहा है. नगर क्षेत्र में लोगों को शौचालय निर्माण और उसके उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद : इस संबंध में मुख्य पार्षद लीलावती देवी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शहर के बस स्टैंड और जेपी चौक, और न्यू सब्जी मंडी के पास डीलक्स शौचालय बनाने का काम जल्द शुरू किया जाना है. वहीं, 20 यूरिन क्लियर बनाने के लिए भी जगह का चयन कर लिया गया है. इसे शीघ्र कार्य रूप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए शहरवासियों के साथ मिल कर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें