गया: लगन शुरू होने के बाद आभूषणों की बिक्री तेज हो गयी है. शहर के सोने-चांदी की दुकानों में खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी है. बेटे-बेटियों की शादी करनेवाले लोग सर्राफा बाजार में ‘दौड़’ लगा रहे हैं. दुल्हन को आभूषणों से सजाने के लिए नये-नये गहने पसंद किये जा रहे हैं.
दुल्हन के लिए गहनों की खरीदारी करनेवाली महिलाएं मुंबई में बने सोने के कंगन व चांदी की चौड़ी पट्टी वाली पायल सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. इनमें आरटी ब्रांड (मुंबई में बने) के गहने काफी पसंद किये जा रहे हैं. आरटी कंगन मेकिंग चार्ज लेकर 60 हजार रुपये तक व पायल 400 रुपये से 20 हजार तक बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा परंपरागत डोलना-सोहगइया, मगटीका, नथिया, झुमका, चेन, गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठी व बिछिया काफी पसंद किये जा रहे हैं. सर्राफा दुकानदारों ने बताया कि 16 अप्रैल से लगन शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक आभूषणों की बिक्री काफी कम थी.
लेकिन, करीब एक सप्ताह से बिक्री तेज हो गयी है. बुलियन एसोसिएशन के सचिव व कमला ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से आभूषणों की बिक्री तेज हुई है. दुल्हन के लिए आरटी बाम्बे (मुंबई) के नये तरह के कंगन व पायल अधिक पसंद किये जा रहे हैं. गया शहर में ज्यादातर आभूषण मुंबई से आते हैं. कुछ दुकानदार कोलकाता से भी आभूषण मंगवाते हैं. गीतांजलि ज्वेलर्स के प्रोपराटर अमित जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गहनों की बिक्री में काफी तेजी आयी है. इससे गया के सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गयी है. काफी संख्या में महिलाएं दुल्हनों के लिए गहने पसंद करने के लिए सोने-चांदी की दुकानों में आ रही हैं.