चर्च के पीछे खाली पड़े प्लाॅट में होंगी आंदोलन संबंधी गतिविधियां
Advertisement
आंबेडकर पार्क में अब नहीं होगा धरना-प्रदर्शन
चर्च के पीछे खाली पड़े प्लाॅट में होंगी आंदोलन संबंधी गतिविधियां जिलाधिकारी कुमार रवि ने लगायी अंतिम मुहर नगर निगम को चिह्नित स्थान की साफ-सफाई कराने का दिया आदेश गया : आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन व सभाएं बीते दिनों की बात हो कर रह जायेंगी. इस पार्क के परिसर में किसी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन […]
जिलाधिकारी कुमार रवि ने लगायी अंतिम मुहर
नगर निगम को चिह्नित स्थान की साफ-सफाई कराने का दिया आदेश
गया : आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन व सभाएं बीते दिनों की बात हो कर रह जायेंगी. इस पार्क के परिसर में किसी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन या सभाएं अब नहीं होंगी. इस बाबत जिला प्रशासन किसी भी संगठन को अनुमति नहीं देगा. इस मसले पर विधिवत तरीके से जिला प्रशासन की अंतिम मुहर लग गयी है. यही नहीं, नये स्थल का चयन भी कर लिया गया है. इस बात की जानकारी प्रधान सचिव गृह विभाग को भी दी गयी है. धरना-प्रदर्शन गांधी मैदान के गेट नंबर-पांच से सटे हुए भूखंड में होंगे.
इसी स्थान पर आंदोलन से जुड़ी गतिविधियों की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से दी जायेगी. उक्त स्थान की साफ-सफाई कराने का आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी कर दिया गया है.आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन का सिलसिला बीते कई दशकों से चला आ रहा था. किसी न किसी दल, या संगठन, या फिर अन्य संस्थाओं द्वारा धरना-प्रदर्शन का आंबेडकर पार्क साक्षी रहा है. प्रदर्शन के दौरान इस पार्क में प्रदेश स्तर के नेताओं का भी जमघट लगता रहा है. मगध के विभिन्न जिलों के दूरदराज के गांवों से आकर लोगों ने डीएम दफ्तर के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में आंदोलनकारी के रूप में अपनी उपस्थित दर्ज करायी है लेकिन, अब ऐसा नहीं हो सकेगा. यह सारी बातें पुरानी हो गयी हैं. आंदोलन के लिए नये स्थान का चयन जिला प्रशासन की ओर से कर दिया गया है.
एसडीएम ने डीएम को बतायी थी समस्या: आंबेडकर पार्क में होने वाले धरना-प्रदर्शनों की वजह से उत्पन्न समस्याओं को एसडीएम विकास कुमार जायसवाल ने जिलाधिकारी कुमार रवि के समक्ष मजबूत तथ्यों के साथ रखा. जाम की समस्या से लेकर कानून-व्यवस्था और दफ्तरों में आंदोलनकारियों के पहुंचनेवाले शोर से कार्य में आनेवाले व्यवधान का हवाला दिया.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उच्च न्यायालय ने भीड़-भाड़े वाले इलाके से धरना स्थल को कम भीड़
वाली जगह पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. एसडीएम की ओर से दिये गये अहम सुझाव की नगर पुलिस उपाधीक्षक, नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी. इसके बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने तत्काल प्रभाव से नगर निगम को गांधी मैदान के पांच नंबर गेट के सटे स्थल पर धरना-प्रदर्शन स्थल बनाये जाने का आदेश दिया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जनहित में निर्णय लिया गया है़ निश्चित तौर पर लोगों को काफी सहूलियत होगी़
नये स्थान चयन के पीछे हैं कई वजहें
आंबेडकर पार्क डीएम कार्यालय के सामने स्थित है. पास में एसएसपी आॅफिस है. उसके पीछे आयुक्त व डीआईजी का कार्यालय और कचहरी है. यही नहीं, सब्जी मंडी का बड़ा बाजार भी इसी मार्ग पर स्थित है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में चारपहिया व दोपहिया वाहनों और पैदल चलनेवाले लोगों का आना-जाना बना रहता है. ऐसे में जब कोई धरना-प्रदर्शन होता है, तो आंबेडकर पार्क प्रदर्शनकारियों से भर जाता है व प्रदर्शनकारी सड़कों पर एकत्रित हो जाते हैं. ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसका असर पूरे शहर के यातायात पर स्पष्ट तौर पर पड़ने लगता है. यह समस्या आये दिन की बात हो गयी थी. कोई न कोई धरना-प्रदर्शन आंबेडकर में होते ही रहता था. खासकर जब बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन होता था, तो शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती थी. स्कूली बस हो या फिर एंबुलेंस या फिर कोई अन्य वाहन सभी जाम के झंझट में घंटों फंसते रहते थे. लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement