गया : आवंटन के अभाव में नगर प्रखंड क्षेत्र के विकलांगों का पिछले नौ माह से पेंशन का भुगतान लंबित है. अब, जब आवंटन आया है, तो चुनाव आदर्श आचार संहिता बाधक बना है. इससे विकलांगों में आक्रोश है. मगध जन विकलांग कल्याण समिति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद पेंशन भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है.
मगध जन विकलांग कल्याण समिति की अध्यक्ष नीलम कुमारी व सचिव रिजवान खान ने संयुक्त रूप से नगर प्रखंड के बीडीओ को आवेदन देकर नौ माह से विकलांगों का लंबित पेंशन भुगतान करने की मांग की है. पर, बीडीओ रामाशीष राम चुनाव आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर भुगतान नहीं कर रहे हैं. समिति के सचिव श्री खान ने बताया कि वेतन व पेंशन भुगतान पर आचार संहिता लागू नहीं होता है. पर, जानबूझ कर भुगतान में विलंब किया जा रहा है. इससे विकलांगों में आक्रोश है. दो दिनों के अंदर पेंशन भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.