गया : एसबीआइ की मुख्य शाखा में कर्मचारियों की कमी के कारण सोमवार को सिपाहियों का वेतन उनके खाते में जमा नहीं हो सका. एसएसपी कार्यालय में पोस्टेड लेखापाल धीरेंद्र कुमार, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार व एसएसपी कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बैंक पहुंच कर वेतन खाते में जमा करने की अपील की. इस पर बैंक अधिकारियों ने मंगलवार को खाते में वेतन जमा करने की बातें कहीं.
गौरतलब है कि जिले से करीब 800 सिपाहियों को दूसरे जिलों में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने को लेकर यात्र भत्ते को लेकर शुक्रवार की रात सिपाहियों ने हंगामा किया था. इस दौरान सिपाहियों ने मार्च माह के वेतन का भुगतान करने की भी मांग की थी. इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर सिपाहियों के वेतन भुगतान से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर बैंक में जमा करा दी थी.