गया: शहर के वार्ड संख्या-28 में स्थित चंदौती थाना क्षेत्र के इस्लामगंज मुहल्ले के मोहम्मद अब्दुल्ला से रंगदारों ने सरेआम पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी. इसे देने में आनाकानी करने पर हथियारों से लैस अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकले. घटना मंगलवार की रात की है. इसके बाद बुधवार की सुबह एक रंगदार फिर आ धमका. मुहल्लेवासियों ने उसे पकड़ कर चंदौती थाने की पुलिस को सौंप दिया. उसकी पहचान रिजवान के रूप में की गयी है.
इस मामले में मोहम्मद अब्दुल्ला ने चंदौती थाने में विकास पासवान, रिजवान, धीरज पासवान सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस युवक कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके हथियार बरामद कर सके. मोहम्मद अब्दुल्ला ने बताया कि उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर कई रंगदार 15 दिनों से तंग कर रहे थे. लेकिन, वह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे.
मंगलवार की रात वह मार्केटिंग कर मोटरसाइकिल से घर लौटे. घर के पास रंगदार पहले से घात लगाये बैठे थे. मोटरसाइकिल से उतरते ही उन्होंने उन्हें हथियारों के बल पर घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगी. इसी दौरान उन्हें डराने के लिए रंगदारों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
इसी बीच वह चंगुल छुड़ा कर घर के अंदर घुस गये और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचायी. लेकिन, रंगदार बुधवार की सुबह रंगदारी देने की बात कह कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. बुधवार की सुबह एक रंगदार वहां पहुंचा. लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.