गया: मानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम के पद पर कार्यरत दर्जनों महिलाओं ने डीएम को पत्र लिख कर वर्षो से लंबित समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है.
इस संबंध में बबीता कुमारी, बेबी कुमारी, रेणु कुमारी, मलाली कुमारी, मंजु कुमारी, रिंकु कुमारी, विभा कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, सुप्रभा कुमारी, सतभामा देवी, रंजू कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी भारती, ममता कुमारी आदि ने संयुक्त रुप से एक पत्र में बतायी है कि मिलने वाले मानदेय में से 1153 रुपये प्रत्येक माह डीटीएस के नाम पर 2011-12 से कटौती की जा रही है. जो आय कर के दायरे से बाहर है. फिर भी कटौती के रुपये आय कर विभाग में फंसा हुआ है. जिसे वापस कराने की मांग की है.
आवेदन में बताया गया है कि मानदेय छह हजार से बढ़ा कर आठ हजार रुपये कर तो दिया गया, लेकिन हम लोगों को मिल नहीं रहा है. इसकी जांच करा कर भुगतान करने व पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान कराने की मांग है.