* गया कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने आयीं युवतियों ने जम कर की पिटाई
* युवक की अश्लील हरकतों से भड़कीं
* कॉलेजकर्मियों ने किया पुलिस के हवाले
गया : कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के पास मनचलों द्वारा छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की घटनाएं आये दिन हो रही है. अधिकतर मामले में युवतियां मनचलों का विरोध करने के बजाय लोक-लज्जा की भय से अपने को असहाय महसूस करती है.
इसी का फायदा मनचले उठाते हैं. अब कुछ युवतियों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. और एकजुट हो शनिवार को गया कॉलेज गया में एक मनचले को खूब सबक सिखायी. हुआ यह कि गया कॉलेज में स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में परीक्षा देने आयी कुछ लड़कियां कॉलेज के परीक्षा हॉल की खिड़की पर बैठ कर बातें कर रही थी.
इसी दौरान खिड़की के नीचे एक युवक ने शौच करने के बहाने वहां अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. लड़कियों को मनचले की हरकत नागवार लगी. और लड़कियों ने मनचले को सबक सिखाने की योजना बनायी. तुरंत परीक्षा हॉल से बाहर निकली, और मनचले को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी.
कॉलेज परिसर में शोर-शराबा सुन कई प्रोफेसर व कॉलेजकर्मी भी वहां जुट गये. उन लोगों ने सारी जानकारी लेने के बाद मनचले को परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सौंप दिया. युवक मानपुर का रहने वाला है. लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है.
* वापस कोलकाता गयीं छात्राएं
* फेसबुक पर प्यार के चक्कर में पड़ कर पहुंची थीं गया
* पुलिस ने किया कोलकाता से आये परिजनों के हवाले
गया : फेसबुक पर हुए प्यार के चक्कर में पड़ कोलकाता से गया स्थित सराय रोड इलाके में पहुंचने वाली दोनों छात्राओं को कोतवाली पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया. अपनी-अपनी बेटियों को सुरक्षित पाकर उनके परिजनों के आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे. कोलकाता से आये परिजनों ने कोतवाली थाने की पुलिस की तत्परता की सराहना की.
परिजनों ने कहा, अगर पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई होती, तो उनकी बेटियां देह व्यापार के दलदल में फंस जातीं और शायद ही मिलतीं. परिजनों से सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने कई बिंदुओं पर बात की और बदलते माहौल में बेटियों को अच्छाई व बुराई से अवगत कराने की सलाह दी. सिटी डीएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन दूबे ने दोनों छात्राओं की बरामदगी से संबंधित घटना थाने की स्टेशन डायरी में दर्ज की.
परिजनों व छात्राओं की फोटोग्राफी करायी. सिटी डीएसपी ने बताया कि अगर पुलिस से थोड़ी सी चूक हो जाती, तो दोनों छात्राएं देह व्यापार के दलदल में फंस जातीं और उनकी जिंदगी बरबाद हो जाती. उन्होंने बताया कि सराय रोड इलाके में लड़कियों के आने-जाने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कोतवाली पुलिस को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है.