गया : जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान हुआ. करीब 53.74 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस को आपस में भिड़े लोगों के दो समूहों से निबटने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
सुबह से दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही, जो दोपहर बाद रफ्तार पकड़ी. हालांकि, कई बूथों पर दो बजे के बाद सन्नाटा पसरा था. उधर, मतदान के दौरान कुछ बूथों पर हुई हल्की झड़प व मारपीट में छह लोग घायल हो गये. उधर, इसमाइलपुर में बूथ नंबर 96 पर दो पक्षों में हुई झड़प के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. केवटी (बूथ संख्या 10) में दो पक्षों में हुई मारपीट में कमला प्रसाद व विद्यानंद प्रसाद नामक दो लोग घायल हो गये, जबकि तीन अन्य लोगों को हल्की चोट लगी. जोता गांव में भी हुई मारपीट में जदयू समर्थक अंबुज कुमार घायल हो गये.
पहाड़पुर (बूथ संख्या 76) से जनार्दन सिंह व यमुना यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों बूथ पर गड़बड़ी करने का प्रयास कर रहे थे. दरियापुर बूथ पर झड़प के बाद कुछ देर के लिए मतदान रुक गया, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप पर फिर वोटिंग शुरू हुई.