शिवम गैस एजेंसी के पास किया हंगामा
बोधगया : शिवम गैस एजेंसी के पास बुधवार को उपभोक्ताओं ने सिलिंडर न मिलने पर हंगामा कर दिया. एजेंसी के पास सैकड़ों की संख्या में खड़े उपभोक्ताओं ने एजेंसी की कार्य-प्रणाली को लेकर खूब हो-हल्ला किया. हंगामा देख एजेंसी के कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों को सिलिंडर दिया गया.
एजेंसी के संचालक अनिल पासवान ने बताया कि भारत गैस की ओर से एजेंसी को प्रति माह 3,000 सिलिंडर का आवंटन किया जाता है. उन्होंने बताया कि आवंटन की तुलना में मांग काफी ज्यादा है, इसलिए आपूर्ति में कठिनाई हो रही है. एजेंसी संचालक ने बताया कि होम डिलिवरी के दौरान भी कई लोग नंबर नहीं आने पर भी सिलिंडर ले लेते हैं.