27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए-शराब के विवाद में सुलगी ढोलकिया गली किसी ने छत, तो किसी ने सड़क से बरसाये रोड़े

उपद्रव. विगत शुक्रवार की रात से दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद शनिवार की शाम हुआ हिंसक कोतवाली थानाध्यक्ष एसआइ व डीएसपी का गार्ड भी चोटिल डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी व डीएसपी ने संभाला मोर्चा शहर के चार थानों के पुलिस फोर्स बवाल को शांत करने में जुटे गया : जुआ व शराब को […]

उपद्रव. विगत शुक्रवार की रात से दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद शनिवार की शाम हुआ हिंसक

कोतवाली थानाध्यक्ष एसआइ व डीएसपी का गार्ड भी चोटिल
डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी व डीएसपी ने संभाला मोर्चा
शहर के चार थानों के पुलिस फोर्स बवाल को शांत करने में जुटे
गया : जुआ व शराब को लेकर विगत शुक्रवार की रात से दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद शनिवार की शाम हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली में दो पक्षों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. छतों के ऊपर से लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़े बरसाये. सड़क पर खड़े लोगों ने भी पत्थरबाजी की. वारदात में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज जय प्रकाश हास्पिटल में चल रहा है. दोनों पक्षों के लोगों को शांत करने के दौरान कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआइ अनिल कुमार व डीएसपी आलोक कुमार सिंह का सुरक्षा गार्ड मंटू अमर जख्मी हो गये.
सूत्रों के अनुसार ढोलकिया गली में दिपावली के पूर्व से ही जुआ का खेल चोरी-छिपे चल रहा था. बताया जाता है कि जुआ को खेलने वाले शराब के नशे में होते थे. शुक्रवार की रात जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों के लोगों के बीच हार-जीत को लेकर विवाद हो गया. मामले को किसी तरह से लोगों ने शांत कर दिया, लेकिन विवाद शनिवार दोपहर फिर भड़क गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे. शाम ढलते ही एक पक्ष के लोग अपने समर्थकों के साथ ढोलकिया गली पहुंचे और दूसरे पक्ष के लोगों से भिड़ गये.
देखते ही वहां का मंजर बदल गया. दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी होने लगी. यही नहीं घर की छतों से भी रोड़े बरसाये जाने लगे. ढोलकिया गली की सड़क ईंट पत्थरों से भर गयी. इसी बीच कोतवाली व सिविल लाइंस की पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली पुलिस ने ढोलकिया गली के अंदर मोर्चा संभाला, तो सिविल लाइंस ने स्वराजपुरी रोड की ओर से उपद्रवियों को शांत करने में जुट गयी. लेकिन, उपद्रवियों की भीड़ के आगे पुलिस बल की संख्या कम पड़ गयी.
रोड़े बरसाने वाले युवक उनकी उपस्थिति में भी रोड़ेबाजी करते रहे. इसी बीच कोतवाली थानाध्यक्ष के सिर पर एक रोड़ा लग गया, जिससे वह जख्मी हो गये. इसके बाद एसआइ अनिल कुमार भी रोड़े से चोटिल हो गये. इसी बीच एसडीएम विकास जायसवाल व डीएसपी आलोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गये. जिस दिशा से लोग पत्थरबाजी कर रहे उस दिशा की ओर डीएसपी तेजी के साथ आगे बढ़े ही थे कि उनके बॉडीगार्ड मंटू अमर की ठुडी पर एक पत्थर लग गया और वे जख्मी हो गये.
इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया. वह लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे. आक्रोशित लोग उनकी बात सुनने को राजी नहीं थे. वह दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे. किसी तरह से उन्हें शांत करने के बाद वह दूसरे पक्ष की ओर बढ़े. इसी बीच सिटी एसपी जे रेड्डी भी मौके पर पहुंचे. वह भी दोनों पक्षों को शांत करने में जुट गये. मामला बिगड़ता देख डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक भी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने ढोलकिया गली की हर बड़ी-छोटी गली में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. इसके बाद वह मारुफगंज के अंदर भी पहुंचे. वहां के आक्रोशित लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने और उन्हें अपने-अपने घरों में जाने की बात कही.
उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा : डीएम
डीएम कुमार रवि ने कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है. जिस इलाके में बवाल हुआ है, उस इलाके के वार्डों में 11-11 लोगों की कमेटी बनायी गयी हैं. उन्हें शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा नहीं जायेगा.
मामले की की जा रही तहकीकात : एसएसपी
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि प्रभावित इलाका नियंत्रण में है. पुलिस गश्ती दल की संख्या बढ़ा दी गयी है. साथ ही इलाके में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा शांति समिति के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. बवाल की वजह पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि तहकीकात की जा रही है.
ड्रोन से हुई निगरानी
शनिवार की रात जिस इलाके में बवाल हुआ उस इलाके का पुलिस-प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी करायी गयी. रात को करीब नौ बजे प्रभावित इलाके में आसमान में ड्रोन मंडराता हुआ दिखा. उसने काफी देर तक आकाश में अपनी उपस्थिति बनाये रखी. आकाश में ड्रोन को मंडराता देख लोगों आपस में चर्चा करते हुए देखे गये. ड्रोन थोड़ी-थोड़ी देरी के अंतराल पर क्षेत्र की निगरानी में जुटा था.
शांति समिति के लोगों ने भी संभाली कमान
शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रभावित इलाके में पहुंच कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में देर शाम तक जुटे रहे. मोती करीम, कमांडर, भोलू समेत कई लोग आक्रोशित लोगों को शांत करने में जुटे रहे. ये लोग पुलिस बल के साथ हर क्षण मौजूद रहे व लोगों को शांत करने का प्रयास करते रहे.
हम हटेंगे नहीं, मुहल्ले के अंदर जायेंगे : डीएम
पुलिस बल के साथ मार्च करते हुए डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक मारुफगंज पहुंच गये. यहां पहले से लोगों को शांत करने में डीएसपी जुटे थे. वह लोगों को बार-बार कह रहे थे कि वे अपने घर में जायें, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी और वे बख्शे नहीं जायेंगे. इस पर आक्रोशित लोग ही पुलिस बल को मारुफगंज से हटने की बात कह रहे थे. इस बात की सूचना मारुफगंज के मुहाने पर खड़े डीएम कुमार रवि को किसी पुलिस वाले व मारुफगंज के लोगों ने दी.
यह सुनते ही डीएम पूरी कड़क आवाज में बोले हम हटने नहीं आये हैं, मारुफगंज के अंदर घुस कर शांति व्यवस्था बनाये आये हैं. यह बातें एसएसपी ने भी कहीं. डीएम ने कहा कि जो लोग शोर मचा रहे हैं और आक्रोशित है, वे शांत हो जायें. समय रहते ही अपने घरों में चले जायें. पुलिस व प्रशासन किसी दोषी को बख्शने वाला नहीं है. शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें सुनते ही मारुफगंज के लोग अपने लोगों को घर जाने की बात कहने व समझाने में जुट गये.
पुलिस बल की कमी की खुली पोल
ढोलकिया गली में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी के दौरान मामला शांत कराने आयी पुलिस बल की मामूली संख्या नाकाफी साबित हुई. पत्थरबाजी करने वाले लोग अपने स्थान पर डटे रहे. सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले जो पुलिस मौके पर पहुंची, उसमें होमगार्ड के जवान ही थे और उनकी कोई नहीं सुन रहा था. इस बात की सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को मिली, तो उनके आदेश पर शहर के डेल्हा व विष्णुपद के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. लेकिन वे भी अपने साथ पर्याप्त संख्या में फोर्स लेकर नहीं पहुंच सके. तकनीकी सेल के दारोगा, ड्राइवर और सिपाही भी स्थिति को काबू करने में जुटे रहे.
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने मामले को शांत कराने का भरसक प्रयास किया, पर पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने की वजह से दोनों पक्षों के लोग सड़क पर उतर कर एक-दूसरे के आमने-सामने होने बेताब दिखे. इस बीच मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बड़ी संख्या में फोर्स भेजे जाने की मांग अपने अफसरों से की. स्थिति बेकाबू होने की प्रबल आशंका की सूचना पर डीएम कुमार रवि व एसएसपी दंगा नियंत्रण के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थित को नियंत्रण करने में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें