22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77,600 रुपये के साथ तीन लोग गिरफ्तार

खिजरसराय/मोहड़ा: अतरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम तपोवन के पास स्थित महादलित टोला के पास स्कॉर्पियो (नंबर – बीआर 2वी/5672) पर सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों को 77,600 रुपये के साथ पकड़ा. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के केवट गांव के […]

खिजरसराय/मोहड़ा: अतरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम तपोवन के पास स्थित महादलित टोला के पास स्कॉर्पियो (नंबर – बीआर 2वी/5672) पर सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों को 77,600 रुपये के साथ पकड़ा.

एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के केवट गांव के रहनेवाले मदन प्रसाद व नीमचक-बथानी थाने के खुर्द कुरखरी के तिरसिया के रहनेवाले (बथानी प्रखंड की पचाय पंचायत के पूर्व मुखिया) चंद्रिका प्रसाद के रूप में की गयी है. पकड़े गये ड्राइवर की पहचान मानपुर के रहनेवाले अरुण कुमार के रूप में हुई है.

एएसपी ने बताया कि 17 अप्रैल को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए अतरी विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान होना है. उन्हें सूचना मिली थी कि तपोवन के पास महादलित टोले में एक स्कॉर्पियो से आये दो लोग मतदाताओं को एक पक्ष में वोटिंग के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. अतरी थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की, तो दो व्यक्ति वाहन में मिले. तलाशी ली गयी, तो उनके पास 77,600 रुपये भी मिले. एएसपी ने बताया कि ड्राइवर सहित तीनों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री राणा ने बताया कि अतरी के बीडीओ अशोक रजक की शिकायत पर उक्त तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें