गया : जमालपुर रेल एसपी शंकर झा ने किऊल-जमालपुर रेलखंड पर मंगलवार की रात 53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर में लूटपाट की जांच के लिए टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि उक्त टीम में गया, किऊल व जमालपुर के रेल इंस्पेक्टर के साथ रेल थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है. उक्त टीम घटना की छानबीन कर प्रतिवेदन देगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन में लूटपाट के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
उनका किऊल रेलवे अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद दोनों को उनके घर पूर्णिया भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि उनदाेनों से ट्रेन में लूटपाट की जानकारी सही ढंग से नहीं मिल पायी थी. इसलिए उक्त टीम पूर्णिया जाकर दोनों युवक से ट्रेन में लूटपाट की जानकारी लेगी. जानकारी हो कि किऊल रेलवे अस्पताल में मंगलवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने 53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन में किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा-अभयपुर स्टेशन के बीच लूटपाट की थी.
इस दौरान महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी की गयी थी. वहीं, विरोध जताने पर कई यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. इसमें पूर्णिया जिले के मोहम्मद जीशान के पुत्र छोटू व अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनकाे किऊल रेलवे अस्पताल में इलाज कराने के बाद रिलीज कर दिया गया था.