31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 बूथों पर फिर डाले गये वोट

गया : गया, औरंगाबाद, काराकाट व नवादा संसदीय क्षेत्रों के 14 बूथों पर रविवार को पुनर्मतदान हुआ. सभी बूथों पर औसतन 45.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गया संसदीय क्षेत्र में 53.90 प्रतिशत, औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 55 प्रतिशत, काराकाट में 45 प्रतिशत मतदान व नवादा में 29 प्रतिशत मतदान हुआ. इस […]

गया : गया, औरंगाबाद, काराकाट व नवादा संसदीय क्षेत्रों के 14 बूथों पर रविवार को पुनर्मतदान हुआ. सभी बूथों पर औसतन 45.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गया संसदीय क्षेत्र में 53.90 प्रतिशत, औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 55 प्रतिशत, काराकाट में 45 प्रतिशत मतदान व नवादा में 29 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कहीं से इवीएम खराबी की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर सुबह सात से अपराह्न् तीन बजे तक वोट डाले गये.

गया संसदीय क्षेत्र के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 180 (मध्य विद्यालय, रहीम बिगहा) पर 55.52 प्रतिशत, वजीरगंज

विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 151 (सेलवे) पर 52.27 प्रतिशत मत पड़े. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 169 (नगवा टोले जोगिया) पर 52.52 प्रतिशत, कुटुंबा की बूथ संख्या 122 (हनेया) पर 58 प्रतिशत, औरंगाबाद की बूथ संख्या 244 (सरगांवा) पर 52 प्रतिशत व बूथ संख्या 198 (चंदौली) पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ.

काराकाट संसदीय क्षेत्र के तहत औंरगाबाद जिले के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 119 (हैबत तेंदुआ) व बूथ संख्या 251 (चरणकलां) पर करीब 45 प्रतिशत मतदान हुआ है. नवादा संसदीय क्षेत्र के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 148 व 148 (मंजाैर) व बूथ संख्या 149 (बलवा) पर 40 प्रतिशत, कौआकोल की बूथ संख्या 255 (महुलिया टांड) व 256 (दनिया) पर 25 प्रतिशत, हिसुआ के मतदान केंद्र 67 (मनवां)पर मात्र छह प्रतिशत वोटिंग हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें