गया: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) रविवार को शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 6,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके सफल संचालन के लिए मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सोहन प्रसाद चौधरी को को-ऑर्डिनेटर और डॉ आरबी सिंह व डॉ केकेपी सिंह को एडिशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है.
शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एक-चार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
एडिशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ आरबी सिंह ने बताया कि 6,028 परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड द्वारा शहर में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 1720, डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल में 826, हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल में 611, प्लस टू जिला स्कूल में 702, हादी हाशमी उच्च माध्यमिक स्कूल में 387, महावीर इंटर स्कूल में 578, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल में 516 व अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में 628 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा एक ही पाली में 11 बजे से एक बजे तक होगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लाना वजिर्त है.