गया: शहर में नाली से कचरा निकाल कर सड़कों पर छोड़ देने और शादी समारोहों के खत्म होने के बाद जूठन, बचा हुआ खाना इधर-उधर फेंके जाने से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया.
शहर के अधिकतर हिस्से की हालत एक जैसी है. हर तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा है. पर, नगर निगम के पार्षद व अधिकारी अपनी धुन में मग्न हैं.
सड़क पर डाली गयी गंदगी से बदबू आने लगी है. दूसरी ओर, शहर के कई मार्गो पर नालियों की सफाई चल रही है. नालियों से निकाली गयी गंदगी के नहीं उठाये जाने से दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है.