बोधगया: बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में गली, नाली व सड़कों की सफाई अब अगले माह से आउटसोर्सिग के माध्यम के करायी जायेगी. नगर पंचायत को इस कार्य के लिए हर माह आठ लाख 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
सफाई कार्य के लिए नगर पंचायत ने बिहार के ही एक निजी कंपनी इक्को स्पॉट के साथ करार किया है. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि सफाई कार्य के लिए करार किये गये कंपनी के कर्मचारी घरों, दुकानों व होटलों से भी कचरा इकट्ठा करेंगे.
इसके लिए गृह स्वामियों को प्रति माह बतौर किराया 30 रुपये, दुकानदारों को 50 रुपये व होटलों को 1500 से 5000 रुपये तक का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि घरों से व संस्थानों से कचरा एकत्र करने का काम संबंधित लोगों की सहमति के अनुसार ही किया जायेगा. साथ ही किसी के घरों व दुकानों के आगे सड़कों पर कचरा पाये जाने की स्थिति में पकड़े जाने पर जुर्माना भी किया जायेगा.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्र ने बताया कि संभवत: 15 जून से बोधगया में आउटसोर्सिग के माध्यम से सफाई कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के पास पहले से उपलब्ध संसाधनों व कार्यरत मजदूरों को भी उक्त कंपनी द्वारा एडजस्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सफाई कार्यो पर नगर पंचायत निगरानी रखेगी और कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कंपनी को हटाया भी जा सकता है.