टनकुप्पा: इ-डिस्ट्रिक्ट लागू होने के ग्रामीणों को लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत आनेवाली सेवाओं का लाभ समय पर मिल जा रहा है. इससे लोगों को कर्मचारियों का चक्कर लगाने व समय पर सेवा नहीं मिलने का झंझट भी समाप्त हो गया है. अंचल सह प्रखंड कार्यालय, टनकुप्पा स्थित आरटीपीएस सह ई-डिस्ट्रिक्ट काउंटर सुबह 10 बजे खुल जाता है. यहां पर लोगों को शाम पांच बजे तक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.
आम जनता को निश्चित समय से पूर्व की भांति सेवाएं मिल जाती हैं. कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार वर्मा ने पूछने पर बताया गया कि टनकुप्पा में आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का निबटारा पांच से छह दिनों के अंदर हो जाता है. टनकुप्पा में अब तक कुल 12480 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. अब तक कुल 12414 मामलों का निबटारा हो चुका है.
इसके तहत जाति प्रमाणपत्र के 3478 में से 3458, प्राप्त आय प्रमाणपत्र के 3143 में से 3132 , आवासीय प्रमाणपत्र के 5087 में से 5056, ओबीसी प्रमाणपत्र के 762 में से 756, नन क्रिमी लेयर प्रमाणपत्र के 12 में से 12, एलपीसी के 115 में से 109, मोटेशन के 48 में से 19, पेंशन के सभी आवेदनों का निबटारा हो चुका है. इस काम में यहां इ-डिस्ट्रिक्ट काउंटर पर उमा शंकर प्रसाद, आइटी सहायक अरविंद कुमार वर्मा व आशीष कुमार कार्यपालक सहायक तथा अनुरंजन कुमार इ-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेटर लगे हैं.