गया: चुनाव जीतने के बाद सांसद केवल दिल्ली में ही नजर आते हैं. जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते. गया की सड़कें बदहाल है. इससे लोग परेशान रहते हैं. अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो गया का समग्र विकास करेंगे.
ये बातें सोमवार को शहर के झीलगंज पहसी, तूतबाडी़, दु:खहरणी मंदिर व डेल्हा मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान के दौरान राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ देव कुमार चौधरी ने कहीं. इस दौरान लोगों से मतदान के दिन कप-प्लेट पर बदन दबाने की अपील की गयी.
उन्होंने कहा कि उनके पिता ईश्वर चौधरी के निधन के बाद गया संसदीय क्षेत्र के लोगों ने जननेता खो दिया है. यहां के नेताओं का सिर्फ चुनाव जीतने से नाता है. इसके बाद न तो दिखाई देते हैं और न ही उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना रहता है. डॉ चौधरी ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद सांसद निधि का पूरा खर्च क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे. संपर्क यात्र के दौरान पार्टी के दक्षिण बिहार के संयोजक कौशलेंद्र नारायण ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने में लगी है. देव कुमार चौधरी ही गया वासियों की समस्याएं दूर कर सकते हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान कृष्ण प्रसाद वैश्यकियार, जितेंद्र सिंह, राजकुमार चंद्रवंशी, दिलीप सिन्हा, राजेंद्र पासवान, राहुल बाबा आदि मौजूद थे.