गया : गुरूआ पीएचसी में कार्यरत एक चिकित्सक को मरीज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करना काफी मंहगा साबित हुआ. देखते ही देखते चिकित्सक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. खबर के अनुसार, एक मरीज इलाज कराने के लिए पीएचसी पहुंचा, तो कोई डॉक्टर नहीं देख कर इधर-उधर पता लगाया. पता चला कि डॉ साहब कुछ ही देर पहले खाना खाने गये थे. जब मरीज ने इलाज कराने की बात कही, तो डॉ साहब ने सीधा कह दिया खांसी की दवा नहीं है, जो मरीज को काफी अटपटा लगा और उसने तुरंत इसकी सूचना गुरूआ विधायक को दी. बस पांच मिनट में ही विधायक अस्पताल पहुंच गये. उन्हें लगा कि डॉक्टर शराब के नशे में हैं. उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर को हिरासत मे ले लिया. हालांकि, डॉक्टर साहब ने माफी तक मांगी कि अब से गलती नहीं होगी, लेकिन तब तक बात आगे बढ़ चुकी थी. इधर, थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि शराब जांच टीम के द्वारा जांच करायी जा रही है. जांच के बाद अगली कारवाई होगी.
विधायक ने पहले भी शराब छोड़ने की दी थी चेतावनी
गुरूआ विधायक ने कुछ दिन पहले भी अस्पताल जांच के दौरान उन्हें शराब न पीने की नसीहत देते हुए कहा था कि शराब की हालत में कोई भी पकड़े जायेंगे, तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा.
जांच में पायी गयी 77 एमजी शराब : बीडीओ
बीडीओ बलवंत कुमार पांडे ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुरूआ थानाध्यक्ष के साथ उक्त चिकित्सक को जांच के लिए बोधगया थाना लाया गया, जहां जांचोपरांत 77 एमजी शराब की मात्रा पायी गयी. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि पुलिस कारवाई करने मे जुटी हुई है.