गया: जंकशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास स्थित क्रू-लॉबी परिसर में गुरुवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) की गया शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ने की.
इस दौरान इसीआरकेयू केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पटना-गया व गया-धनबाद रेलखंड नक्सलग्रस्त इलाकों में है.
आये दिन भाकपा-माओवाद संगठन द्वारा ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों की कारगुजारी व अनधिकृत रूप से ट्रेनों का ठहराव के कारण कई अप्रिय घटना होते रहती है. इसके बावजूद रेल बोर्ड के वरीय अधिकारी ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर गंभीर नहीं हैं. इस मामले को इसीआरकेयू ने गंभीरता से लिया. इस बाबत रेलवे के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर सारी बातों से अवगत कराने का निर्णय लिया.
बैठक में मेमू ट्रेनों में सहायक लोको पायलट से संबंधित विभागीय निर्देश को वापस लेने पर जोर दिया गया. इसके बाद भी अगर रेलवे प्रशासन द्वारा कड़ा रुख नहीं अपनाया गया तो यूनियन रेल चक्का जाम करेगा. इधर, रेलवे से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभागीय समस्याओं को लेकर पावर हाउस व टीआरडी कार्यालय के पास बैठक की. इसमें कई मामलों पर लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इस मौके पर इसीआरकेयू के शाखा सचिव मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष एके सिन्हा, एके ओझा, राजेश कुमार, संयुक्त सचिव एमएल मंडल, सहायक सचिव राम प्रवेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, एके श्रीवास्तव व सहायक लोको पायलट आरके अवस्थी, राजीव कुमार, ब्रजेश नारायण, संजीव कुमार व रमेश प्रसाद समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.