गया: मनुष्य का ज्ञान ही शक्ति है. जो व्यक्ति जितना ही ज्ञानी होता है, उसका उतना ही आत्मबल ऊंचा होता है. ऐसे लोगों को हर जगह मान-सम्मान मिलता है. सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सहायक उमेश महतो के सेवानिवृत्ति के मौके पर आयोजित विदाई समारोह में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि उमेश महतो अनुभवी, अनुशासित व विषय के जानकार सहायक रहे.
इनके अनुभव व जानकारी का लाभ हम सभी लेंगे. इन्हें कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में लगाया जायेगा. वह राजस्व का अच्छा नॉलेज रखते हैं. नयी पीढ़ी के सहायकों को इनसे सीखना चाहिए. उधर, आयुक्त के सचिव गिरिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि श्री महतो हमेशा अनुशासित रहे.