19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार.कालाबाजारी का 410 बोरा चावल ट्रक समेत जब्त

ट्रक चालक सुधीर कुमार व राइस मिल के मुंशी दिलीप कुमार भी पकड़े गये वजीरगंज/मानपुर : वजीरगंज प्रखंड के तरवां बाजार स्थित भलुआही मोड़ के पास सत गुरु राइस मिल में शनिवार की देर रात डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें ट्रक समेत 410 बोरा चावल कालाबाजारी का जब्त किया […]

ट्रक चालक सुधीर कुमार व राइस मिल के मुंशी दिलीप कुमार भी पकड़े गये

वजीरगंज/मानपुर : वजीरगंज प्रखंड के तरवां बाजार स्थित भलुआही मोड़ के पास सत गुरु राइस मिल में शनिवार की देर रात डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें ट्रक समेत 410 बोरा चावल कालाबाजारी का जब्त किया गया. छापेमारी दल ने ट्रक चालक सुधीर कुमार व राइस मिल के मुंशी दिलीप कुमार दादपुरी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पुलिस को मुंशी ने बताया कि चावल फतेहपुर प्रखंड के पहाड़पुर पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश व वजीरगंज प्रखंड के महुगाइन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का है.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) ने जांच के बाद बताया कि चावल को सरकारी बोरा से बदल कर बाजार में कालाबाजारी के लिए भेजने की तैयारी थी. चावल जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने मौके पर तरवां पंचायत की मुखिया यासमीन खातून के पति मोहम्मद परवेज को नशे की हालत में पाया. संभवत: वह छापेमारी दल की टीम के साथ किसी पैरवी को लेकर आये होंगे. उन्हें गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.
चावल को एसएफसी के गोदाम में रखा गया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि एमओ के आवेदन पर कालाबाजारी के आरोप में मिल मालिक जितेंद्र साव, दिलीप कुमार दादपुरी व चालक सुधीर राजवंशी को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें दिलीप कुमार दादपुरी, सुधीर राजवंशी के अलावा मुखिया पति मोहम्मद परवेज को जेल भेज दिया गया है. अन्य अारोपितों के खिलाफ छापेमारी जारी है. इस छापेमारी टीम में सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर मेहता, जिला को-ऑपरेटिव प्रबंधक यतींद्र कुशवाहा, फतेहपुर व वजीरगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.
एक तरफ कार्रवाई, दूसरी तरफ मरहम लगाने की तैयारी
सफेदपोशों की शरण में पीडीएस दुकानदार
जिले में पीडीएस दुकानदारों द्वारा गड़बड़ी कोई नयी बात नहीं है. कई पीडीएस दुकानदारों पर सफेदपोशों का हाथ है. पिछले एक माह से जिले में चल रही कार्रवाई को लेकर कई दुकानदार गया से पटना आवाजाही कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो कुछ पीडीएस दुकानदार जिनके ताल्लुक दिल्ली तक के मंत्रियों से हैं, वह उन्हें इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भेज चुके हैं. ताकि यह कार्रवाई पूरी तरह से बंद हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें