22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सीयूबी में भी प्रवेश परीक्षा

गया: केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार (सीयूबी) इस साल से (शैक्षणिक सत्र 2014-15) से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) लेगा. प्रवेश परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी सीयूबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ सीएल प्रभावती ने दी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस वर्ष से सीयूबी विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा लेने […]

गया: केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार (सीयूबी) इस साल से (शैक्षणिक सत्र 2014-15) से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) लेगा. प्रवेश परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी सीयूबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ सीएल प्रभावती ने दी.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस वर्ष से सीयूबी विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा लेने जा रही है. परीक्षा का नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार एंट्रेंस टेस्ट (सीयूबेट)-2014 रखा गया है. पिछले साल सीयूबी में विद्यार्थियों का नामांकन सेंट्रल यूनिवर्सिटी कामन एंट्रेस टेस्ट (सीयूसेट) द्वारा हुआ था. इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने आयोजित किया था.

उन्होंने बताया कि सीयूबेट में सफल छात्र-छात्रएं केंद्रीय विश्वविद्यालय के पटना व गया कैंपस में प्रवेश पा सकते हैं. सीयूबेट में शामिल होने के लिए नियम, मापदंड व अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सीयूबेट में बैठने के लिए स्नातक स्तर के विषय हैं इंटीग्रेटेड बीए अथवा बीएससी बीएड तथा इंटीग्रेटेड बीए अथवा बीएससी एलएलबी. वहीं, स्नातकोत्तर स्तर में 16 विषय शामिल हैं. सीयूबेट द्वारा एमफिल व पीएचडी में नामांकन के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. सीयूबी के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इसी सप्ताह से प्रवेश परीक्षा का फार्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होंगे. फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. उन्हें 30 अप्रैल तक डाउनलोड किया हुआ फार्म पोस्ट ( डाक) के माध्यम से जमा करना होगा.

उन्होंने बताया कि सीयूबेट का आयोजन देश भर में 32 परीक्षा केंद्रों में 31 मई व एक जून को किया जायेगा. परीक्षा का परिणाम चार जून को घोषित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीयूबेट के ऑनलाइन टेस्ट में सफल छात्रों की लिखित परीक्षा (रीटेन टेस्ट), ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू व एडमिशन 16 से 20 जून के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें