मुजफ्फरपुर: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान आगंतुकों ने पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रेम कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न थे.
बच्चों से अधिक प्रेम के कारण वह चाचा नेहरू के नाम से विख्यात थे. इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, महेश पासवान, चन्देश्वर सहनी, संजय कुमार, राई शाहिद, इकबाल मुन्ना, बेबी कुमारी, राजू राम, अमृता सिंह, वशी अहमद, यूनुश अंसारी, आशिक इकबाल, कृतिक भारद्वाज, सुजीत कुमार, एस.ए हंसनाथ, मो. शाहिद, अमृत कुमार, एकबाल जहां, राजकिशोर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, श्याम किशोर सिंह व अन्य उपस्थित थे.
उधर, तिलक मैदान स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया. सदस्यों ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
सेवादल के जिला प्रधान संजय कुमार ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर बाल सेवादल के अध्यक्ष अनिकेत राज, रोहन कुमार, मंजू जयसवाल, ऊषा सिंह, कुमारी मधु, पूनम देवी, गौड़ी देवी कैलाश भगत, सत्यानारायण भारद्वाज, किशोरी प्रसाद, लाल बहादुर कुशवाहा, राकेश आजाद, प्रिय रंजन किशन, केदार चौधरी, पूर्व सैनिक सोनेलाल साह, डा. मनोज कुमार, ई. सत्यवीर कुमार, चन्देश्वर प्रसाद साहु, किशोर पासवान, मुकेश सहनी, इन्द्रदेव राम, नंदकिशोर पटेल, रामबहादुर राम, युगल यादव आदि थे.
वहीं तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की ओर से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई, उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋतिक भारद्वाज ने की, उन्होंने कहा कि नेहरू जी सही मायने में एक स्वप्नदर्शी थे. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मो. शाहिद ने किया. इस मौके पर ऋतिक भारद्वाज, आसिफ, अमृत झा, इकबाल, कुंदन, शांडिल्य, सुजित, अंशु, परवेज, वीरेन्द्र, सुभाष, राजू, सुमित, राशिद, सुधीर, दिलीप आदि मौजूद थे.