गया : पेट्रोल व डीजल की रेट में हर रोज हो रहे उतार-चढ़ाव से नाराज पेट्रोल पंप मालिकों ने 12 जुलाई को सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. बुधवार को गया जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस मामले में बैठक की. एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजू प्रसाद ने बताया कि हर रोज पेट्रोल व डीजल की रेट घटने व बढ़ने से सभी व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
उपाध्यक्ष अरुप मुखर्जी ने बताया कि विगत 15 दिनों में हर रोज पेट्रोल व डीजल के रेट में गिरावट आती गयी है. इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर एक पंप पर चार से पांच दिन का स्टॉक होता है, रेट में उतार-चढ़ाव इसी को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिए. इससे व्यवसायियों को नुकसान नहीं होगा.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जुलाई को देश भर में सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. बुधवार को विरोध दर्ज कराते हुए सभी पंप मालिकों ने तेल का उठाव नहीं किया.