गया: विश्व टीबी दिवस पर वल्र्ड विजन के सौजन्य से अक्षय इंडिया ग्लोबल फंड राउंड-9 के तहत आद्रा इंडिया व जन जागृति सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लाड़ु में स्वास्थ्य शिविर लगाया. इसमें स्वास्थ्य जांच के लिए 54 लोग आये, जिसमें 24 टीबी के संदिग्ध मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए पीएचसी मोहनपुर भेजा गया.
पीएचसी के लैब टेक्नीशियन जयकिशोर, सीनियर लैब टेक्नीशियन अवध किशोर पासवान, संस्था की सचिव रीता कुमारी व आद्रा इंडिया के समन्वयक दीपक कुमार ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.