– गया के अलावा जहानाबाद और औरंगाबाद के भी प्रत्याशी व समर्थक होंगे शामिल
– 25 को शेरघाटी व फतेहपुर में रहेंगे लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान भी
गया : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गया में सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे गये हैं. अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने के लिए रणनीति बनायी जा रही है. लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए नरेंद्र मोदी 27 मार्च को सासाराम व गया में सभा करेंगे. पार्टी के जिले के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी पहले सासाराम में सभा करेंगे, उसके बाद दोपहर करीब एक बजे वह हेलीकॉप्टर से गया पहुंचेंगे.
गांधी मैदान में उनकी सभा होगी. इस कार्यक्रम में गया लोकसभा से उम्मीदवार हरि मांझी के अलावा, जहानाबाद से रालोसपा के टिकट से उम्मीदवार अरुण कुमार और औरंगाबाद से उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह भी शामिल होंगे. उधर, 25 मार्च को दिन के 12 बजे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान व फतेहपुर के राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में दो बजे एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
औरंगाबाद में नहीं होगी नमो की सभा
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद में नरेंद्र मोदी की सभा नहीं होगी. इसके पहले अटकलें लगायी जा रही थीं कि औरंगाबाद में भी नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. पर, अब तक जो कार्यक्रम तय है, उसमें औरंगाबाद की चर्चा नहीं है.