गया: गया एयरपोर्ट के सामने स्थित एमआरएफ टायर कंपनी के सेल्स ऑफिस सह गोदाम में शुक्रवार की रात हथियारों से लैस डकैतों ने जम कर लूटपाट की. डकैतों ने करीब 20 लाख रुपये के टायर लूट लिये और ट्रक में लोड कर भाग गये.
गार्ड के साथ मारपीट भी की और उसके पास से दो सिमवाला सैमसंग मोबाइल व पर्स छीन लिया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सेल्स ऑफिस के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह, एसआइएस के फील्ड ऑफिसर देवेंद्र कुमार सिंह, प्रणय कुमार, तिरुपति टायर शो रूम के मालिक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ब्रजबिहारी पांडे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटना से संबंधित कई बिंदुओं पर सेल्स ऑफिस सह गोदाम के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. इस मामले में मगध मेडिकल थाने में करीब 20 लाख रुपये के टायर की डकैती होने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
हैरत में है पुलिस पदाधिकारी : एमआरएफ के सेल्स ऑफिस में डकैती की घटना से पुलिस पदाधिकारी हैरत में हैं. जुलाई, 2011 में खोले गये इस सेल्स ऑफिस से गया जिले के डोभी, शेरघाटी व वजीरगंज सहित औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कैमूर, मोहनिया, जहानाबाद, नवादा, पटना जिले के पालीगंज व अरवल जिले में टायरों की सप्लाइ की जाती है.
सेल्स ऑफिस के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ही तमिलनाडु से करीब 20 लाख रुपये के टायर आये थे. इन टायरों को गोदाम के एक कोने में रखा गया था. डकैतों ने इन टायरों को लूटा है. गोदाम के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. इधर, डीएसपी ने बताया कि गोदाम से एक जैकेट, एक खंती, ट्रक में लगाये जानेवाले एक बल्ले सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. हैरानी की बात यह है कि डकैतों ने ट्रक लाकर डकैती की. लेकिन, गार्ड ने शोर नहीं मचाया. गार्ड की पहचान छोटू कुमार के रूप में की गयी है. वह मगध विश्वविद्यालय थाने के सतघरवा गांव का रहनेवाला है. डकैतों ने गार्ड को मारपीट कर भगा दिया था.