29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को देख रही है जनता: प्रेम

गया: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता देख रही है. जनता देश की सत्ता में परिवर्तन लाना चाह रही है. महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, गलत आर्थिक नीति, सीमाएं असुरक्षित होने से देश की आंतरिक हालात असुरक्षित हैं. उक्त बातें बिसार तालाब स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में शनिवार […]

गया: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता देख रही है. जनता देश की सत्ता में परिवर्तन लाना चाह रही है. महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, गलत आर्थिक नीति, सीमाएं असुरक्षित होने से देश की आंतरिक हालात असुरक्षित हैं.

उक्त बातें बिसार तालाब स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में शनिवार को नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने सभी लोगों को बिहार दिवस की शुभकामना दी. प्रेसवार्ता में यह पूछे जाने पर कि निवर्तमान सांसद हरि मांझी के प्रति जनता में नाराजगी है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जनता व्यक्ति को नहीं, देश को देख रही है. एनडीए में शामिल पार्टियां इस बार सभी रिकार्ड तोड़ कर नया इतिहास बनायेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा 27 मार्च को गया में दोपहर 12 बजे होगी. 25 मार्च को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान शेरघाटी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि भाजपा, लोजपा, रालोसपा के कार्यकर्ताओं की समन्वय कमेटी बनायी जा रही है. रविवार को गया संसदीय क्षेत्र की चुनाव तैयारी को लेकर समन्वय समिति की बैठक पितामहेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय में होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया है. पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी के पुत्र देवकुमार चौधरी के पार्टी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रेम कुमार ने कहा कि अब तक स्वर्गीय चौधरी जैसा कोई पार्टी का कार्यकर्ता नहीं हुआ.

उनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम होगी, उनके मारे जाने के बाद उनकी पत्नी नगिया देवी को पार्टी ने टिकट दिया. हालांकि, वह हार गयीं. फिर उनके भतीजे कृष्णा चौधरी को दो बार टिकट दिया और वे सांसद हुए. देव कुमार चौधरी को भी पार्टी सम्मान करती है. पार्टी आगे भी उनका सम्मान करेगी. वह मान जायेंगे, ऐसा विश्वास व भरोसा है. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने कहा कि सभी जगह से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. भाजपा को इस बार दिल्ली का तख्त मिल कर रहेगा. यूपीए की सरकार से लोग ऊब चुके हैं. इस मौके पर विधायक श्यामदेव पासवान, वीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, अजय कुमार कुशवाहा, कंचन भदानी, हरेराम सिंह, अखौरी निरंजन, कमलेश कुमार, जुगेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें