दरभंगा. बीएड व डीएलएड में नामांकन के नाम पर छह लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना के दूधेला निवासी सौरव कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. उनका कहना है कि नवंबर 2022 से वह अपनी बहन और बहनोई सहित 10 लोगों के लिए बीएड में एडमिशन का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान एक साइबर ठग ने अज्ञात नंबर से फोन कर एक कॉलेज का एडिशनल डायरेक्टर होने की बात कही. कॉलेज का कुछ पेपर भेजकर अपने झांसे में ले लिया. कहा कि नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी है. यदि बीएड में एडमिशन कराना है, तो दो वर्ष का फीस प्रति छात्र 70 हजार देना होगा. विश्वास में लेने के लिए कॉलेज के एक कर्मी से वीडियो कॉल पर बात भी करायी. इस दौरान चार लाख 41 हजार रुपये की ठगी कर ली. कुछ दिन बाद एडिशनल डायरेक्टर का मोबाइल नंबर बंद बताने लगा. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह एनजीओ चलाता है. पता पर मिलने जाने पर फिर से दो लाख रुपये ले लिया तथा हरियाणा आने के लिए कहा. हरियाणा जाने पर उससे भेंट नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है