दरभंगा : मतदाता सूची से किसी का नाम नहीं छूटना चाहिए. डीएम डॉ चंदशेखर सिंह ने कहा कि मतदाताओं में युवाओं एवं महिलाओं का प्रतिशत बढे यह जरूरी है. किसी भी वयस्क नागरिकों का मतदाता सूची से नाम जुड़ा रहे, इसके लिए फार्म 6, 7, 8 भरना जरूरी है. मतदाता सूची से नागरिकों को जोड़ने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदाता मतदान नहीं करते. इसकी जांच कराई जा रही है.
Advertisement
मतदाता सूची में नाम जोड़ने को एक जुलाई से चलेगा अभियान
दरभंगा : मतदाता सूची से किसी का नाम नहीं छूटना चाहिए. डीएम डॉ चंदशेखर सिंह ने कहा कि मतदाताओं में युवाओं एवं महिलाओं का प्रतिशत बढे यह जरूरी है. किसी भी वयस्क नागरिकों का मतदाता सूची से नाम जुड़ा रहे, इसके लिए फार्म 6, 7, 8 भरना जरूरी है. मतदाता सूची से नागरिकों को जोड़ने […]
कहा कि आखिर क्यों मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बूथ से मतदाता दूर है या नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है. प्रत्येक स्कूल पर आठ जुलाई एवं 22 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले आवेदन लिया जाएगा. प्रत्येक बूथ पर फार्म 6, 7, 8 उपलब्ध रहेगा. विशेष अभियान के तहत घर- घर जाकर आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, ममता, आशा कार्यकर्ता छूटे हुए लोगों का फॉर्म भरायेंगे.
विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, उच्च विद्यालयों में से अभियान चलाया जाएगा. छुटे हुए मतदाता मोबाइल सेवा एप्लीकेशन, एनभीएसपी के तहत भी ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी जिला में चार लाख ऐसे लोग हैं, जिनका पहचान पत्र रंगीन नहीं बन सका है. ऐसे लोगों का रंगीन पहचान पत्र कॉमन सर्विस सेंटर पर ₹बनाया जा रहा है. फिलहाल समाहरणालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर बंद है. वैसे 17 प्रखंडों में सर्विस कॉमन सेंटर आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर से नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रेस वार्ता के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा, डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने भी मतदाता सूची से छूटे हुए लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने के संबंध में प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement