अलीनगर : भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गड़ौल पंचायत के बूथ नंबर 71, 72, 73 एवं 74 के अंतर्गत घर- घर जाकर लोगों से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी. साथ ही नए सदस्यों को जोड़ने का काम भी किया गया. इस दौरान जिला महामंत्री संजीव साह भी मौजूद थे.
जनसंपर्क के दौरान चौपाल भी लगाया गया. इसमें संजीव साह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि देश ही नहीं विदेश में भी मोदी जी का डंका बज रहा है. कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के भविष्य को बर्बाद करके रख दिया है. अब यहां सिर्फ हत्या लूट बलात्कार ही हो रहा है. विकास की कहीं कोई चर्चा नहीं है. लोग पलायन के लिए मजबूर हैं. कार्यक्रम में छेदी मुखिया, चन्द्रमोहन कुमार, राजेश कुमार, छोटे यादव, परबेज आलम, संतोष पासवान, राजेन्द्र मुखिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति थे.