35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान के साथ युवक गिरफ्तार

सफलता. लूट के मामले का केवटी पुलिस ने किया खुलासा दरभंगा : केवटी थाना की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर छापेमारी कर लूटे गये सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर मामले के उद‍्भेदन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केवटी थाना क्षेत्र के […]

सफलता. लूट के मामले का केवटी पुलिस ने किया खुलासा

दरभंगा : केवटी थाना की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर छापेमारी कर लूटे गये सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर मामले के उद‍्भेदन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केवटी थाना क्षेत्र के मेघा गांव निवासी स्व टेक नारायण राय के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही लूटे गये सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटेरे विक्रम कुमार की घड़ी घटनास्थल पर ही गिर गयी थी. इसी घड़ी के सुराग पर पुलिस ने अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार साहु गुजरात के राजकोट से घर आ रहा था. शनिवार की रात12 बजे कादिराबाद बस स्टैंड पर वह उतरा. संतोष कुमार को रीसिव करने के लिए साला असराहा गांव निवासी शंभु साहु व मनीष कुमार मोटरसाइकिल से बस स्टैंड पहुंचा. तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर चढ़कर असराहा गांव जाने के लिए रवाना हो गये. इसी बीच दिल्ली मोड़ से ही दो मोटरसाइकिल से तीन लड़का इनलोगों का पीछा करने लगा. जब केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचा तो मनीष के मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक दिया गया. मोटरसाइकिल पर बैठा शंभु साह के पीट पर बैग था. उसे जबर्दस्ती अभियुक्त अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया. कुछ दूर ले जाने के बाद कसनरैनी श्मशान के पास शंभु को बेल्ट से मारपीट करने लगा. फिर सारा सामन छीन कर भाग निकला. उसके पश्चात पीड़ित लोगों ने इसकी सूचना केवटी थानाध्यक्ष को दी. पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर विक्रम कुमार को लूटे गये सभी सामान के साथ पकड़ ली. बरामद सामानों में साड़ी, मेाबाइल, बैट्री, ओखली, मूसठ आदि सामान बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें