दरभंगाः बेटिकट तथा अनियमित यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. अनवरत टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है. इस कड़ी में बुधवार को बस रेड चेकिंग अभियान चलाया गया. दरभंगा जंकशन, सकरी जंकशन तथा झंझारपुर जंकशन पर सघन जांच की गयी. इसमें 265 यात्री पकड़े गये. सभी को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. इस अभियान से विभाग को 77 हजार 825 रुपये की आमद हुई. वहीं नियम को ताख पर रख सफर करनेवालों के बीच हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायू के निर्देश पर अभियान चलाया गया. इसमें बेटिकट के साथ अनियमित टिकट लेकर सफर करनेवालों की गिरफ्तारी की गयी.
रेलवे के नियमानुसार सभी से जुर्माना वसूला गया.
कुछ यात्री बिना बुक कराये सामान के साथ पकड़े गये तो कुछ पैसेंजर का टिकट ले एक्सप्रेस या सुपरफास्ट में यात्र करते धर लिये गये. टीम ने सकरी जंकशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस की सघन जांच की. एक-एक बोगी के एक-एक बर्थ पर टिकट चेकिंग की गयी. इसमें भी दर्जनों यात्री पकड़े गये.
इधर इस अभियान के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया. खासकर झंझारपुर व सकरी स्टेशन के टिकट काउंटर पर देखते ही देखते यात्रियों की लंबी कतार लग गयी. देर शाम तक कतार लगी रही. इस कारण टिकट खिड़की की बिक्री में भी काफी वृद्धि दर्ज की गयी.
इस अभियान में चीफ सीटीटीआइ पवन सिंह, श्रीमोहन झा के अलावा 14 टीटी, 5 आरपीएफ तथा 4 जीआरपी के जवान शामिल थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. बस रेड कब, कहां होगी यह तो आनेवाला समय ही बताएगा.