27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर गौड़ी पासवान व पूर्व मेयर अजय पासवान हारे

दरभंगा : मतगणना समाप्त होते ही नगर निगम के पार्षदों का चेहरा साफ हो गया. इस चुनाव में निवर्तमान मेयर गौड़ी पासवान, पूर्व मेयर अजय पासवान जहां अपनी कुरसी नहीं बचा सके. वहीं पूर्व उपमेयर एहसानुल हक की पत्नी बनी फातमा को भी पराजय का सामना करना पड़ा. वैजयंती देवी खेड़िया तथा पूर्व महापौर अजय […]

दरभंगा : मतगणना समाप्त होते ही नगर निगम के पार्षदों का चेहरा साफ हो गया. इस चुनाव में निवर्तमान मेयर गौड़ी पासवान, पूर्व मेयर अजय पासवान जहां अपनी कुरसी नहीं बचा सके. वहीं पूर्व उपमेयर एहसानुल हक की पत्नी बनी फातमा को भी पराजय का सामना करना पड़ा.

वैजयंती देवी खेड़िया तथा पूर्व महापौर अजय जालान जीत हासिल करने में कामयाब रहे. चर्चित चेहरों में निवर्तमान डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां उर्फ बॉबी खान,मधुबाला सिन्हा, शंकर जायसवाल, इशरत जहां, बेला देवी ने भी जीत हासिल की. वहीं पुश्तैनी सीट से शत्रुघ्न प्रसाद यादव हार गये. आरक्षण के कारण सीट बदलने के

मेयर गौड़ी पासवान
बाद रीता सिंह भी पराजित हो गयी. 48 वार्ड वाले इस निगम क्षेत्र में 26 वार्डों से महिला पार्षद चुनी गयी हैं. शेष 22 वार्डों में पुरुष पार्षद निर्वाचित हुए हैं.
इस बार के चुनाव में शिक्षित प्रत्याशी को मतदाताओं ने तरजीह दी. साथ ही युवा चेहरे पर भरोसा जताया. अल्पसंख्यक समुदाय के खाते में एक-चौथाई सीट गयी. बता दें कि 12 सीट पर इस समुदाय के प्रत्याशी विजयी घोषित हुए. मतगणना के बाद आये परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशी समर्थकों के साथ जहां जीत के जश्न में डूब गये, वहीं पराजित उम्मीदवार गम में डूबे दिखे. इधर, परिणाम आने के साथ ही महापौर व उपमहापौर पद के लिए सियासत तेज हो गयी है. थिंग मेकर की भूमिका में रहे राजद तथा भाजपा के दो कद्दावर नेता सक्रिय हो गये हैं. नवनिर्वाचित पार्षदों की गोलबंदी के लिए प्रयास तेज हो गये हैं. बता दें कि यहां के मेयर का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. इस नजरिये से कई निवर्तमान पार्षदों ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतार रखा था.
पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया की पत्नी
व अजय जालान ने दर्ज की जीत
जीत की खुशी में कहीं उड़े गुलाल, तो कहीं हार का गम
नौ को प्रतिनििधयों का होगा शपथ ग्रहण
पटना. पहले चरण के नगर निकाय चुनाव की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पहले चरण में 100 नगर निकायों के 1326 वार्डों की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. इसके साथ ही सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र दे दिया गया. पहले चरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल आठ जून को समाप्त हो रहा है. आयोग नौ जून को प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण कराने का निर्देश दे सकता है. 100 नगर निकायों में रविवार को मतदान कराया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गयी है. Âबाकी पेज 17 पर
नौ को प्रतिनििधयों
कहीं से भी शिकायत नहीं मिली है. निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें